Ad Code

Responsive Advertisement

12वी के बाद Math वाले बच्चे Biology से Admission कैसे ले? Full Information

 12वी के बाद Math वाले बच्चे Biology से Admission कैसे ले?

नमस्कार साथियों आज हम बात करेंगे की 12वी के बात कक्षा 12 में ही फिर से एडमिशन कैसे ले वो भी केवल एक विषय से।

बहुत बच्चे कक्षा 12 में Math विषय लेकर पढ़ लेते है और बाद में उनका mind change हो जाता है वो सोचते है की में इंजिनियरिंग फील्ड में न जाकर मेडिकल फील्ड में जाऊं तो वो सोचते है की फिर से क्लास 12 में एडमिशन ले लेते है बायलॉजी विषय से और वो फिर से अपनी पढ़ाई स्टार्ट कर देते है लेकिन आज हम बताएंगे की कक्षा 12वी में केवल एक विषय से admission कैसे ले आपको केवल एक ही विषय से admission लेना है आपको सभी विषय नही पढ़ने है केवल एक ही विषय का अध्यन करना है, जिस विषय में आपने एडमिशन लिया है केवल उसी विषय का अध्यन करना है तो चलिए शुरू करते है फिर ।

सबसे पहले आपको पता करना है की कोन से कॉलेज में ये प्रक्रिया उपलब्द है। ज्यादा तरह से ये सुभिधा प्राइवेट कॉलेजों में उपलब्द होती है। एक महत्वपूर्ण बात ये है की आपको अपने ही कॉलेज में पता करना है की ये सुविधा उपलब्ध है की नही अगर नही उपलब्द है तो कोई बात नही अपने स्कूल के स्टाफ के लोगो से बात कीजिए वो आपको बता देंगे की ये सुविधा किन कॉलेजों में उपलब्द है ।

जब आपको कॉलेज पता हो जाए की कोन से कॉलेज में ये सुभीधा उपलब्द है, तो वहा पे जायेंगे वो स्कूल वाले आपको फॉर्म भरने के लिए बोलेंगे 2 या 3 पेज का फॉर्म होता है, और आप सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जायेंगे फॉर्म भरने के बाद वो आपका एडमिशन अपने कॉलेज में ले लेंगे।

बात करते है फीस की तो 700 से 1000 के बीच फीस कॉलेज वाले आपसे फीस चार्ज करेंगे पूरे साल का, और आप वहा से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। और ये certificat सभी जगहों पर मान्य होगा आप इस certificate से जो चाहे वो कर सकते है।

तो मिलते है ऐसे ही पोस्ट में एक और जानकरी के साथ तब तक के लिए अपना खयाल रखिएगा।

(यदि कोई समस्या है तो कमेंट करे )


THANKS FOR VISITING

jupiterstudy.blogspot.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ