Ad Code

Responsive Advertisement

ITI कोर्स क्या है? What is ITI Course in Hindi, about ITI

 ITI कोर्स क्या है?

आप लोग तो ITI के बारे में सुने और पढ़े तो होंगे आज के समय में ये कोर्स बहुत ही चर्चा में रह रहा है , आप अपने दोस्तो से सुनेंगे होगे ITI के बारे में और पढ़े भी होंगे, चलिए आज इसी के बारे में चर्चा करते है की ये ITI होता क्या है, सब जानकारी देंगे इस पोस्ट में तो इस पोस्ट को आराम से पढ़िए और ज्ञान प्राप्त कीजिए चलिए शुरू करते है।


ITI एक प्रकार का Industrial Training Institute होता है, इसमें दो field होते है एक Engineering और दूसरा non engineering field  अलग अलग फील्ड में अलग अलग चिझो के बारे में अध्ययन कराया जाता है।

चलिए बात करते है की कोन से फील्ड में क्या क्या पढ़ाया जाता है। लेकिन सबसे पहले ITI का पूरा नाम क्या है उसको जन लेते है।

    I- INDUSTRIAL

T- TRAINING 

 I- INSTITUTE 

इसको हिंदी में- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है।

Engineering Field-  

इस फील्ड में आपको टेक्निकल से संबंधित ज्ञान दिया जाता है। इसमें आपको गणित, भौतिक और अन्य ऐसे विषय जो टेक्निकल से संबंधित है उनका अध्यन कराया जाता है।


Non Engineering Field-

इस फील्ड में आपको ऐसी शिक्षा दी जाती है जो टेक्नोलॉजी से संबंधित न हो, हा थोड़ा बहुत टेक्निकल ज्ञान दिया जाता है जो आपके स्किल को मजबूत करे।


ITI का ट्रेड क्या है?

ITI की ट्रेड की बात करे तो ITI में 100 से भी ज्यादा ट्रेड देखने को मिल जाते है, आप किसी भी ट्रेड से ITI में एडमिशन ले सकते है और अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते है।

कुछ ट्रेड निम्न है-

इलेक्ट्रिशियल, पलंबर, फिटर, टर्नर आदि ट्रेड है।


ITI में Admission कैसे ले?

ITI में Admission लेने के लिए आपको किसी भी स्कूल से 8 पास होना आवश्यक है तभी आप ITI में Admission ले सकते है , चुकी 8वी पास बच्चो का अच्छा ट्रेड नही मिल पाता है इसलिए कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है, क्योंकि 10वी के बाद यदि अपना मन पसंदिता ट्रेड लेना चाहते है तो आप ले सकते है और आप किसी भी ITI संस्था से ITI की पढ़ाई पूरी कर सकतें है।


ITI में Fees कितनी लगती है?

ITI की fees की बात करे तो ये निर्भर करता है की आप ITI किस संस्था से करते है।  यदि आप ITI प्राइवेट संस्था से करते है तो आपको 10 हजार से 50 हजार के मध्य fees charge करते है और यदि आप सकरी संस्था से ITI करते है तो आपको न मात्र के फीस में ही ITI करने का मौका मिलता है , कुछ सरकारी ITI संस्था आपसे 5 हजार से 7 हजार के बीच फीस चार्ज करतें है जो की बहुत ही कम है और किस सरकारी संस्था फ्री में ही ITI करने का मौका देती है ।


ITI के बाद क्या होगा ? कितनी सैलरी मिलती है?

आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा की ITI करने के बाद क्या होगा, तो चलिए बताते है की ITI के बाद क्या होता है, जब आप ITI आप complete कर लेंगे तो आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे में TATA MOTOR, MAHINDRA, SUZUKI जैसी कंपनियां आपको Job ऑफर करते है आप इन कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है है। अब बात करते है की सैलरी कितनी मिलती है ये कंपनियां सैलरी कितनी देती है, तो सैलरी की प्रावधान ट्रेड के हिसाब से होता है यदि आपका ट्रेड का मांग ज्यादा होगा तो सैलरी भी ज्यादा होगा लेकिन फिर भी आप सोच रहे होंगे कि कितना मिलता होगा तो आपको बताते दे की लगभग 10000 से 20000 के मध्य सैलरी आपको इन कंपनियों द्वारा दिया जाता है ये सैलरी बढ़ भी सकता है , तो आपको सब कुछ स्पष्ट हो चुका होगा की सैलरी कितना मिलता है इसके अलावा आपको ये भी स्पष्ट हो चुका होगा की ITI kya hota , ITI क्यू करनी चाहिए , ITI मे admission कैसे ले सब कुछ इस पोस्ट में स्पष्ट हो चुका होगा तो मिलते है ऐसे ही एक और पोस्ट में एक और जबरजस्त नॉलेज के साथ तब तक आप सोचिए की ITI करे की ना।

(यदि कोई समस्या है तो कमेंट करे )


THANKS FOR VISITING

jupiterstudy.blogspot.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ