Ad Code

Responsive Advertisement

B.A Honours क्या है ? ( हिंदी ) What is B.A Honours , About B.A Honours , B.A Honours क्या होता है ?

 Shubham Arya

B.sc ( Physics and Chemistry )  

B.A Honours
क्या है?

___

By Shubham Arya 



सामान्य जानकारी -

देखा जाए तो बहुत से छात्र B.A और B.A honours में अंतर समझ नही पाते है, ये दोनो कोर्स स्नातक की डिग्री देता है लेकिन इन दोनो कोर्स में काफी अंतर होता है। जो छात्र B.A करते है उन छात्राओं को सभी विषयों का अध्ययन करना पड़ता है, और जो छात्र B.A Honours करते है वो छात्र केवल एक विषय को अच्छे से गहन अध्ययन करते है और केवल एक विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करते है। B.A honours वो छात्र करते है जो आगे चल के प्रोफेसर की पढ़ाई पूरी करके प्रोफेसर बनना चाहते है। आज हम पूरी जानकारी देंगे B.A honours के बारे में तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और ज्ञान प्राप्त कीजिए।

महत्वपूर्ण बिन्दु -

  • B.A Honours क्या है?

  • इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?

  • उम्र कितना होना चाहिए?

  • B.A Honours में प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?

  • महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?

  • B.A Honours करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?

  • कितने साल का कोर्स होता है ?

  • कौन से सब्जेक्ट से B.A Honours कर सकते है?

  • B.A honours करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?

  • जॉब लगने के बाद सैलरी कितनी होती है ?

इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पे आज चर्चा करेंगे , यदि आपको इसके संबध में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट करे, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे ।

  1. B.A Honours कोर्स क्या है?

B.A Honours का पूरा नाम Bachelor of Art in Honours , B.A Honours एक स्नातक स्तर का कोर्स है जिसे बैचलर कोर्स कहते है। इस कोर्स को करने के बाद स्नातक (Graduate) की डिग्री प्राप्त होती है। जो छात्र B.A Honours करते है वो एक ही विषय से पढ़ाई करते है और उसी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करते है।

इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?

इस कोर्स को करने के लिए 12 पास होना अनिवार्य है और ये जरूरी नहीं है की आप 12वी Science से है या Art से केवल 12वी पास होना अनिवार्य है । कक्षा 12 में कितना मार्क्स है ये निर्भर करता है की आप कौन से कॉलेज में प्रवेश लेते है और उस कॉलेज का नियम और सर्त क्या है इसके आधार पर ही प्रवेश मिल सकता है। प्रवेश लेने से पहले एक बार कॉलेज पे जा कर के पता कर लीजिए या फिर उस कॉलेज की वेबसाइट पे विसिट करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  1. उम्र कितना होना चाहिए ?

            उम्र के लिए कोई बाध्यता नहीं है केवल 12 पास       होना अनिवार्य है।             

  1. B.A Honoursमें प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?

देखा जाए तो यह एक अस्नातक स्टार का कोर्स, इसके लिए  कॉलेजों का अलग अलग नियम और शर्ते होती है बहोत सारे ऐसे कॉलेज है जिसमे सीधा प्रवेश मिल जाता है बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही और बहोते से ऐसे कॉलेज है जिसमे प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। मैंने आपको पहले ही बताया है की आप कॉलेज पे जा के पता कर ले या फिर कॉलेज की वेबसाइट पे जा कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

  1. महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?

  • Delhi University

  • Banaras Hindu University

  • University of Calcutta

  • Berhampur University

  • Gauhati University

  • Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar 

  • The University of Burdwan

  • Dr. B. R. Ambedkar University Delhi

  • Guru Ghasidas Vishwavidyalaya

  • Bengaluru University

  • Hansraj College

  • Gargi College–Delhi University

  • Miranda House–Delhi University

  • Hindu College–Delhi University (HC–DU)

  • Lady Shri Ram College For Women–Delhi University (LSR–DU)

  • Xavier's College (Autonomous) 

  • Sri Venkateswara College(DU)

  • Atma Ram Sanatan Dharma College

  • Jesus and Mary College

  • Delhi College of Arts and Commerce

  • Maharaja Agrasen College

  • Loyola College

  • Ramjas College

  • St. Xavier's College (Autonomous) Mumbai

  • Presidency University

  • Indraprastha College for Women–Delhi 

  • Fakir Mohan University

  • Kirori Mal College

  • Lady Brabourne Colleges

  • Shri Ram College of Commerce

  • Sophia College (AUTONOMOUS)

  • Daulat Ram College

  • Shri Guru Tegh Bahadur Khalsa College

  • Goswami Ganesh Dutta Sanatan Dhar

  • Deen Dayal Upadhyaya College

  • Jai Prakash University

  • A N S College Barh

  • Deshbandhu College, University of Delhi

  • B. N. College

  • Jamshedpur Co-Operative College

  • Acharya Prafulla Chandra College

  • J. K. College

  • Maharaja Bir Bikram College

  • A N College Patna

  • Ram Lakhan Singh Yadav College

  • Iswar Chandra Vidyasagar College

चुकी और भी अन्य यूनिवर्सिटी है आप इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि किन-किन यूनिवर्सिटी में B.A Honours का course  उपलब्ध है।

आप सभी लोग अपने निजी यूनिवर्सिटी से भी B.A Honours कर सकते है, जो आपके घर से नजदीक पड़ता हो बस इस बात का ध्यान रखे कि उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में B.A Honours Course उपलब्ध है की नही एक बार उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पे जा के जरूर पता करे ।

  1. B.A Honours करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?

देखा जाए तो अलग अलग कॉलेजों के नियम और शर्ते अलग अलग होती है ये निर्भर करता है की आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते है उसके हिसाब से ही आपसे fee वसूली जाती है। सबसे बेहतर ऑप्शन ये होगा की सरकारी यूनिवर्सिटी से इस कोर्स करना ताकि मामूली fee में आपका कोर्स पूरा हो जाए। प्रवेश लेने से पहले उस यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में जरूर विजिट करे ताकि अच्छे से इनफॉर्मेशन मिल सके।

  1. कितने साल का कोर्स होता है ?


यह स्नातक अस्तर का कोर्स है तो इसका भी समय सीमा 3 वर्ष का ही होगा।


  1. कौन से सब्जेक्ट से B.A Honours कर सकते है ?

  • History

  • Economics

  • Geography

  • Philosophy

  • Political science

  • Psychology

  • Sociology

  • English Literature

  • Linguistic

  • Religious Studies

  • Environmental studies

  • International Relations

  • Economic Geography

  • Cultural Studies 

  • Criminology

  • Etc…….

और भी अन्य विषय है जिससे B.A Honours किया जा सकता है ।

  1. B.A Honours करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?

 चुकी देखा जाए तो इस कोर्स को करने के बाद बहुत सारे बच्चे लेक्चरर बनने की कोशिश करते है और ये सही भी है। इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने से आने वाली भर्ती जैसे UPSC, SSC आदि सरकारी भारतीयों में फॉर्म अप्लाई करने के पात्र हो जाते है।

इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट कॉलेजों में भी फॉर्म अप्लाई कर के शिक्षक बन सकते है।

  1. जॉब लगने के बाद सैलरी कितनी होती है ?

चुकी मैने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद लेक्चरर या प्रोफेसर बन सकते है और मैने ये भी बताया कि  UPSC और SSC अस्तर के जॉब के लिए पात्र हो जाते है। अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी मिलता है।

  • जैसे - Lecturers - 36k to 80K

  • Professor - 50K to 1 Lakh

  • और अन्य पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी मिलता है।

    


यह था B.A Honours कोर्स के बारे जानकारियां यदि आपको  अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें यदि कोई दिक्कत आती है तो कृपया हमें कमेंट करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे, मिलते हैं एक और ऐसे ही आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा।


jupterstudy.blogspot.com




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ