Shubham Arya
B.sc ( Physics and Chemistry )
B.ed
क्या है?
___
By Shubham Arya
सामान्य जानकारी -
बीएड एक कोर्स है। बीएड का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन है, जो अभियार्थी इस कोर्स को करते है वो शिक्षक बनते है, लेकिन शिक्षक बनना इतना आसान नहीं है इसके लिएं बीएड के अलावा और भी परीक्षाएं पास करनी होती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बीएड क्या है? सब कुछ बताएंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी आपको सब जानकारियां प्राप्त हो सकती है।
महत्वपूर्ण बिन्दु -
बीएड कोर्स क्या है?
इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?
बीएड में प्रवेश Admission कैसे लिया जाता है?
परीक्षा का नियम और पाठ्यक्रम ( Syllabus ) क्या है?
महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?
बीएड करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?
बीएड करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?
जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी कितनी होती है ?
इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पे आज चर्चा करेंगे , यदि आपको इसके संबध में कोई सवाल है तो तो कृपया हमें कमेंट करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे ।
बीएड कोर्स क्या है?
बीएड एक ऐसा कोर्स है जिसको आप करके एक शिक्षक बनने लायक हो जाते है और किसी भी राज्य या भारत सरकार के आने वाली वैकेंसी में अप्लाई कर सकते है। इस कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता है।
इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?
इस कोर्स को करने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री ( Graduation ) होना चाहिए ,चाहे B.A, B.sc, B.tech और अन्य डिग्रिया जो स्नातक स्तर की हो! स्नातक में कम से कम 50 % अंक होना चाहिए तभी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
बीएड में प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?
बीएड में प्रवेश लेने के लिए हर वर्ष अपने अपने राज्य स्तर या केंद्रीय स्तर पे परीक्षा कराई जाती है, इस परीक्षा में आपका अच्छा अंक है तो सरकारी कॉलेज मिलते है, यदि इस परीक्षा में अंक कम आते है तो प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलता है। इस परीक्षा को पास करके बीएड में प्रवेश ले सकते है। यदि आप किसी निजी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से प्रवेश लेना चाहते है तो वहा से भी प्रवेश ले सकते है।
परीक्षा का नियम और पाठ्यक्रम (Syllabus ) क्या है?
प्रवेश परीक्षा में दो खंड होंगे प्रश्न पत्र प्रथम - प्रश्न पत्र द्वितीय, प्रश्न पत्र प्रथम में आपको सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी या हिंदी भाषा में से कोई एक भाषा का परीक्षा देना होगा। प्रश्न पत्र प्रथम में 200 प्रश्न होंगे और समय 3 घंटे का होगा। उपरोक्त सामान्य ज्ञान का जो पेपर है वह सभी के लिए अनिवार्य है और जो भाषा का पेपर है उन भाषा में से केवल आपको एक भाषा का चयन करना है और वही भाषा का परीक्षा देना है। यदि आप अंग्रेजी भाषा का चयन करते हैं तो आप हिंदी भाषा को छोड़ देंगे अंग्रेजी भाषा का पेपर देंगे, यदि आप हिंदी भाषा का चयन करते हैं तो आप अंग्रेजी भाषा को छोड़ देंगे और हिंदी भाषा का पेपर देंगे।
प्रश्न पत्र द्वितीय में सामान्य अभिरुचि ( General Aptitude Test ) और विषय योग्यता ( कला / विज्ञान / वाणिज्य /कृषि ) से प्रश्न पूछे जाएंगे सामान्य अभिरुचि के सभी प्रश्न करना अनिवार्य है और विषय योग्यता के लिए जो आप ऑनलाइन आवेदन करते समय जिस विषय का विकल्प चयन किया है उस विषय का परीक्षा देना होगा ना कि सभी विषयों का। प्रश्न पत्र द्वितीय के लिए आपको केवल 200 प्रश्न दिए जाएंगे और समय 3 घंटे का होगा।
नोट - प्रवेश परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न होंगे। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी नकारात्मक अंकन (Negative Marking) की प्रक्रिया यथावत् रहेगी। प्रत्येक सही उत्तर हेतु दो अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/3 (एक तिहाई अंक प्राप्तांकों में से काटे जायेंगे।
महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?
Lady Irwin College–Delhi University New Delhi.
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur.
Loreto College Kolkata.
D. A. V. (Dayanand Anglo Vedic) College Kanpur.
Ranchi University Ranchi
Andhra UniversityVisakhapatnam
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur
Magadh University Bodh Gaya
Chaudhary Charan Singh University Meerut
Bundelkhand University, Jhansi
Central University of Jharkhand
Dibrugarh University
Kurukshetra University
Madhya Pradesh Bhoj University
Yashwantrao Chavan Maharashtra Open
Dr.B.R. Ambedkar Open University
SNDT Women's University
Arunachal University of Studies
Lalit Narayan Mithila University
Darbhanga
Government College of Education
SANSKRITI UNIVERSITY Mathura Uttar Pradesh
Dr. Babasaheb Ambedkar Open University
चुकी और भी अन्य यूनिवर्सिटी है आप इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि किन-किन यूनिवर्सिटी में b.Ed का सीट उपलब्ध है।
बीएड करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?
यदि b.ed के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा अंक है तो सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है और आपका एडमिशन या प्रवेश बिल्कुल ही कम पैसों में हो सकता है, सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक होती है सरकारी कॉलेज में लगभग 10 से 15000 में 1 साल का फीस लगता है और बात करें प्राइवेट कॉलेज में तो 40 से 50000 एक साल का फीस लगता है।
बीएड करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?
B.Ed करने के बाद जॉब पाना उतना आसान नहीं है B.Ed से पहले आपको राज्य स्तर और केंद्र स्तर में से कोई एक परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसका नाम है TET ( Teacher Eligibility TEST ) और CTET ( Central Teacher Eligibility Test ) यदि आप राज्य स्तर पर परीक्षा देते हैं तो उसे TET कहते है और यदि आप केंद्र स्तर पर परीक्षा देते हैं तो उसे CTET कहते है।
जो अभ्यर्थी CTET का परीक्षा पास करेंगे वह भारत के किसी भी राज्य में आने वाली वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
जो अभ्यर्थी TET का परीक्षा पास करेंगे वह केवल अपने राज्य में ही आने वाली वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और जब प्राप्त कर सकते हैं।
जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी कितनी होती है ?
जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी लगभग 34000 से ले करके 80000 के आसपास होती है। जो की एक अपने आप में एक बड़ा अमाउंट है।
यह था b.Ed कोर्स के बारे जानकारियां यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें यदि कोई दिक्कत आती है तो कृपया हमें कमेंट करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे जानकारी देने में, मिलते हैं एक और ऐसे ही आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा।
jupterstudy.blogspot.com
0 टिप्पणियाँ