Ad Code

Responsive Advertisement

What is D.el.ed | About D.el.ed in Hindi | D.el.ed क्या है ? | D.el.ed के बारे में जानकारी

 Shubham Arya

B.sc ( Physics and Chemistry )  

D.EL.ED
क्या है?

___

By Shubham Arya



सामान्य जानकारी -

D.EL.ED एक कोर्स है। D.EL.ED का पूरा नाम Diploma in Elementary Education है, जो अभियार्थी इस कोर्स को करते है वो Primary School के शिक्षक बनते है, लेकिन शिक्षक बनना इतना आसान नहीं है इसके लिएं D.EL.ED के अलावा और भी परीक्षाएं पास करनी होती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की D.EL.ED क्या है? सब कुछ बताएंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी आपको सब जानकारियां प्राप्त हो सकती है।

महत्वपूर्ण बिन्दु -

  • D.el.ed कोर्स क्या है?

  • इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?

  • उम्र कितना होना चाहिए?

  • D.EL.ED में प्रवेश / Admission कैसे लिया जाता है?

  • महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?

  • D.EL.ED करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?

  • D.EL.ED करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?

  • जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी कितनी होती है ?

इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पे आज चर्चा करेंगे , यदि आपको इसके संबध में कोई सवाल है तो तो कृपया हमें कमेंट करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे ।

  1. D.el.ed कोर्स क्या है?

D..el.ed एक कोर्स है जिसको करके एक निम्न स्तर का शिक्षक जिसे Primary School के शिक्षक भी कहा जाता है , वो बन सकते है। प्राइमरी शिक्षक बनने के बाद 1 से 5 तक के बच्चो को पढ़ा सकते है।

  1. इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?

इस कोर्स को करने के लिए 12 पास होना अनिवार्य है और 12 में 45 से 50% अंक होना अनिवार्य है, तभी आप D.el.ed में प्रवेश ले सकते है।

  1. उम्र कितना होना चाहिए ?

इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम 17 वर्ष और                             अधिकतम वर्ष की कोई बाध्यता नहीं है, 

         लेकिन अलग अलग राज्य में उम्र को ले के अलग नियम है।

  1. D.el.ed में प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?

D.el.ed में प्रवेश लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम की आवश्कता नही होती है , हर साल राज्य स्तर पे फॉर्म अप्लाई कराए जाते है और मेरिट के आधार पे सिलेक्शन लिया जाता है, जिस विद्यार्थी का कक्षा 12 में अच्छा अंक है उस विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना अधिक है और जिस विद्यार्थी का कक्षा 12 में अंक कम है उनको प्राइवेट कॉलेज मिलेगा।

यदि आप बाहर से प्रवेश लेना चाहते है तो आप अपने निजी कॉलेज में जा करके प्रवेश ले सकते है।

  1. महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?

  • GCRGMTGIFM-GCRG Memorial Trusts Group of Institutions Faculty Of Management

  • RIHE-Rama Institute of Higher Education

  • GDCE-Guru Dronacharya College of Education

  • BTC-BT College

  • MSM-Master School of Management Meerut

  • MMCC-Maharaja Manindra Chandra College

  • UIMT-Unique Institute of Management and Technology

  • AKCE-Arulmigu Kalasalingam College Of Education

  • SJCW-St Joseph College for Women

  • SVITM-Shri Vaishnav Institute Of Technology and Management

  • CSMSS-Chandrabhan Singh Memorial Sikhshan Sansthan

  • DCABC-D C A B College

  • VCE-Vivek College of Education

  • GIAST-Gitarattan Institute of Advanced Studies And Training

  • MIET-Mahaveer Institute Of Engineering And Technology

  • ITERC-Institute of Technical Education and Research Centre

  • IPEM-Institute Of Professional Excellence And Management

  • SNC-Sai Nath College

  • MIMT-Mangalmay Institute Of Management and Technology

  • AC-Aastha College

  • HJSM-Haripal Ji Smarak Mahavidyalaya

  • SBC-St Bedes College

  • DAVCEW-DAV College of Education for Women

  • IGTTI-Indira Gandhi Teachers Training Institute

  • MIM-Mewar Institute of Management

  • BIT-Bharat Institute of Technology

  • AC-Arihant College

  • SMCBEHS-St Marys College Bachelor Of Education And Higher Studies

  • ACE-Aligarh College Of Education

  • RKCKL-R K College Kuthila Layakpur

  • JCE-Janta College of Education

  • GDRCE-GDR College Of Education

  • HCE-Hindu College of Education

  • SSNC-Sri Subbaraya and Narayana College

  • BVPCE-Bharat Vidya Peeth College Of Education

चुकी और भी अन्य यूनिवर्सिटी है आप इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि किन-किन यूनिवर्सिटी में D.el.ed का सीट उपलब्ध है।

  1. D.el.ed करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?

यदि आपका प्राइवेट कॉलेज में सिलेक्शन होता है तो फीस अधिक लगेगी और यदि आप सरकारी कॉलेज में सिलेक्ट होते हैं तो फीस कम लगेगी बात करें सरकारी कॉलेज की फीस के बारे में तो 8000 से 15000 के बीच फीस लगता है और प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 40000 से लेकर के 1 लाख के बीच फीस लगता है जो की 2 वर्ष का फीस है, और इस कोर्स का जो वैधता है वह दो वर्ष ही है

  1. D.el.ed करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?

D.el.ed करने के बाद जॉब पाना उतना आसान नहीं है D.el.ed के बाद राज्य स्तर और केंद्र स्तर में से कोई एक परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसका नाम है TET ( Teacher Eligibility TEST )  और CTET ( Central Teacher Eligibility Test ) यदि आप राज्य स्तर पर परीक्षा देते हैं तो उसे TET कहते है और यदि आप केंद्र स्तर पर परीक्षा देते हैं तो उसे CTET कहते है।

जो अभ्यर्थी CTET का परीक्षा पास करेंगे वह भारत के किसी भी राज्य में आने वाली वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी TET का परीक्षा पास करेंगे वह केवल अपने राज्य में ही आने वाली वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और जब प्राप्त कर सकते हैं।

  1. जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी कितनी होती है ?

जॉब लगने के बाद एक शिक्षक की सैलरी लगभग 34000 से ले करके 60000 के आसपास होती है। जो की एक अपने आप में एक बड़ा अमाउंट है।


यह था D.el.ed कोर्स के बारे जानकारियां यदि आपको  अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें यदि कोई दिक्कत आती है तो कृपया हमें कमेंट करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे जानकारी देने में, मिलते हैं एक और ऐसे ही आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा।


jupterstudy.blogspot.com




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ