Ad Code

Responsive Advertisement

CCC की सामान्य जानकारी | Download PDF | Free PDF | Jupiterstudy.blogspot.com

 jupterstudy.blogspot.com



CCC ( course on computer concept )

01

कंप्यूटर का परिचय

(Introduction to computer)


 परिचय introduction:-

कंप्यूटर शब्द की जो उत्पत्ति है वह लैटिन भाषा के कम्प्यूटेयर ( Computare) नामक शब्द से उत्पन्न हुई है, जिसका अर्थ है गणना करना। अन्य शब्दों में देखें तो कंप्यूटर एक मशीन है और यह एक ऐसा मशीन है जो गणनाएं करने में हमारी सहायता करती है इसलिए इसे संगणक के नाम से भी जाना जाता है।

कंप्यूटर क्या है? What is computer_


computer एक विद्युत से चलने वाला यंत्र (Device) है। जिसमें किसी भी डाटा को प्राप्त, प्रोसेस संग्रहित अथवा प्रदर्शित करने की क्षमता होती है।

कंप्यूटर हार्डवेयर( Hardware) और सॉफ्टवेयर ( Software) का एक ऐसा समायोजन है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करता है।


""अभी-अभी आपने ऊपर में पड़ा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक समायोजन है इसका क्या तात्पर्य है?😲

👉 आइए जानते हैं हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं।


हार्डवेयर (hardware) :- हार्डवेयर वे होते हैं जिन्हें हम अपनी आंखों से देख सकते हैं अपनी ज्ञान इंद्रियों द्वारा महसूस कर सकते हैं और अपने हाथों से छू सकते हैं उन्हें हार्डवेयर कहते हैं। 

जैसे- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि।


सॉफ्टवेयर (Software) :- सॉफ्टवेयर वे होते हैं जिन्हें देख तो सकते हैं परंतु अपने हाथों से छू नहीं सकते उन्हें सॉफ्टवेयर कहते हैं।

जैसे - Ms word , paint, Photoshop, आदि।

---------------------------------------------------------

कंप्यूटर के मुख्य अलग-अलग भाग-

वैसे तो कंप्यूटर के मुख्य भाग चार होते हैं जिससे कि हमारा एक कंप्यूटर प्रॉपर रूप से काम करना प्रारंभ कर देता है, वह कौन कौन से भाग होते हैं आइए जानते हैं।

1. मॉनिटर( Monitor)


2. कीबोर्ड( keyboard )


3. माउस ( Mouse )

4. सी पी यू (CPU )

👉 इन चारों में से सबसे महत्वपूर्ण भाग सीपीयू को माना जाता है।

ऐसा क्यों?

: अगर देखा जाए तो इन चारों के बिना एक कंप्यूटर का निर्माण नामुमकिन लेकिन इनमें से सीपीयू को इसलिए महत्वपूर्ण कहा गया है क्योंकि सीपीयू से ही जो बाकी बचे भाग हैं वह जुड़े होते हैं।

इसलिए सीपीयू को हम कंप्यूटर की माता Mother के नाम से भी जानते हैं।

__________________________________



नीचे कुछ अन्य पुस्तकों से संबंधित लिंक दिए गए हैं,जो शायद आपको पसंद आ सकते हैं-

Below are the links related to some other books which you might like-





THANKS FOR VISITING

jupiterstudy.blogspot.com 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ