About Job in Hindi
Divisional Accountant
कैसे बनें?
यह क्या होता है ?
यह एक सरकारी नौकरी होती है देश के किसी मंत्रालय या विभाग में इसकी भूमिका होती है इसका कार्य वित्तीय लेखा जोखा या वित्तीय आदान प्रदान करना है।
महत्वपूर्ण बिंदु
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
तैयारी कैसे करे ?
विषय कौन कौन से पढ़ने होते है?
इस पद के लिए आवेदन कब करे ?
परीक्षा कैसे होती है ?
परीक्षा पास करने का टिप्स।
परीक्षा का नियम क्या है?
नौकरी कब मिलती है ?
कितनी ग्रेड पे की नौकरी है?
तनख्वा/ पैसा कितना मिलता है?
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्रात स्कूल से कक्षा 10,12 और स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। स्नातक में कम से कम 55 से 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
तैयारी कैसे करे ?
तैयारी करने के लिए 4 विषयों में अति उत्तम होना अनिवार्य है जो को निम्न है। गणित, अंग्रेजी, सामान्य बुद्धि परीक्षण और सामान्य ज्ञान। तैयारी करने के लिए अच्छे शिक्षक से इन विषयों में शिक्षा ग्रहण कर सकते है।
विषय कौन कौन से पढ़ने होते है?
इस परीक्षा को पास करने के लिए 4 ( गणित,अंग्रेजी, सामान्य बुद्धि परीक्षा और सामान्य अध्ययन ) विषयों का अध्ययन करना ही नहीं बल्कि इन विषयों का अति उत्तम ज्ञान होना अनिवार्य है । तभी इस परीक्षा को पास किया जा सकता है।
इस पद के लिए आवेदन कब करे ?
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए SSC CGL ( Combined Graduate Level ) नामक परीक्षा पास करना होता है जो कि हर वर्ष SSC द्वारा आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा में अच्छा अंक लाना बहुत अनिवार्य है तभी मन चाहा पद मिल सकता है। अच्छा रैंक आने पर Division Accountant का पद आसानी से मिल सकता है।
परीक्षा कैसे होती है ?
यह परीक्षा SSC द्वारा पूरे भारत में आयोजित कराई जाती है। आप किसी भी राज्य के निवाशी है तो आपके नजदीकी शहर में परीक्षा का आयोजन हो सकता है। फॉर्म भरते समय आपने जिन शहरों का नाम दर्ज किया होगा उन शहरों में परीक्षा का आयोजन होता है।
परीक्षा पास करने का टिप्स।
परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले जो पाठ्यक्रम है उसको पूरा करना अनिवार्य है पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद सभी विषयों के प्रश्नों को सही ढंग से अभ्यास करना अनिवार्य है। पिछले वर्ष जितने भी प्रश्न पत्र है उसको सही ढंग से सॉल्व करना और सभी प्रश्नों का अभ्यास करना अनिवार्य है तभी अच्छा अंक आ सकते है।
परीक्षा का नियम क्या है?
हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है यह परीक्षा 2 चरणों में सम्मत होती है जो कि निम्न है।
टायर 1 ( Tier 1 )
Time - 1 hours
Marks - 200
टायर 2 ( Tier 2 )
SSC CGL Tier 2 Exam Pattern ( Paper 1 )
Section 1
Module-I ( Mathematics ) 30 Ques. 90 Marks
Module- II ( Reasoning Ability) 30 Ques. 90 Marks
Time - 1 Hours ✓
Section 2
Module -I English Language and Comprehension 45 Ques. 135 Marks.
Module -II General Awareness. 25 Ques. 75 Marks.
Time - 1 Hours ✓
Section 3
Module -I Computer Knowledge Test 20 Ques. 60 Marks. Qualifying Time 15 Min.
Module - II Data Entry Speed Test - One Data Entry Task - Qualifying 15 Min.
SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2024 Paper 2
Paper II
Statistics 100 Ques 200 Marks
Tier 2 Total Marks 450
नौकरी कब मिलती है ?
सभी चरणों में पास होने के बाद अंत में फाइनल लिस्ट को प्रकाशित किया जाता है उसमें यदि आपका नाम है और आपकी रैंक अच्छी है तो आपको अपने मन पसन्द नौकरी चुनने का मौका मिलता है।
कितनी ग्रेड पे की नौकरी है?
Divisional Accountant जो कि एक 4800 ग्रेड पे की नौकरी है। इस नौकरी में 35000 से 112000 तक का मासिक वेतन मिलता है।
तनख्वा/ पैसा कितना मिलता है?
इस नौकरी में 35000 से 112000 तक का वेतन मिलता है।
🟠 ये था Divisional Accountant के बारे में यदि आपको इस नौकरी में रुचि है तो इस नौकरी को आप पा सकते है।
THANKS FOR VISITING
0 टिप्पणियाँ