Shubham Arya
B.sc ( Physics and Chemistry )
B.sc IT
क्या है?
___
By Shubham Arya
सामान्य जानकारी -
देखा जाए तो दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है और इस छेत्र में बहुत सारे कोर्स उपलब्ध भी है , इन्ही सब से एक कोर्स है जिसे B.sc IT के नाम से जाना जाता है। देखा जाए तो इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में उम्मीदवारों की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आज हम जानेंगे की B.sc IT क्या होता है। इसका पूरा नाम Bachelor of Information Technology है। सब कुछ बताएंगे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और ज्ञान लेते रहिए।
महत्वपूर्ण बिन्दु -
Bsc IT कोर्स क्या है?
इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?
उम्र कितना होना चाहिए?
Bsc IT में प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?
महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?
Bsc IT करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?
Bsc IT करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?
जॉब लगने के बाद सैलरी कितनी होती है ?
इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पे आज चर्चा करेंगे , यदि आपको इसके संबध में कोई सवाल है तो तो कृपया हमें कमेंट करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे ।
Bsc IT कोर्स क्या है?
B.sc IT एक स्नातक स्तर का कोर्स है जिसे बैचलर कोर्स कहते है। इस कोर्स को करने के बाद स्नातक (Graduate) की डिग्री प्राप्त होती है। यह एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसमे Information Technology, Technology, Software information, Software Development, IT experts etc से सम्बन्धित पढ़ाई कराई जाती है।
इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?
इस कोर्स को करने के लिए 12 पास होना अनिवार्य है और 12 में Physics Chemistry और Math या Physics Chemistry और Biology होना अनिवार्य है। कक्षा 12 में कितना मार्क्स है ये निर्भर करता है की आप कौन से कॉलेज में प्रवेश लेते है और उस कॉलेज का नियम और सर्त क्या है इसके ही आधार पे ही प्रवेश मिल सकता है। प्रवेश लेने से पहले एक बार कॉलेज पे जा कर के पता कर लीजिए या फिर उस कॉलेज की वेबसाइट पे विसिट करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उम्र कितना होना चाहिए ?
उम्र के लिए कोई बाध्यता नहीं है केवल 12 पास होना अनिवार्य है।
Bsc IT में प्रवेश ( Admission ) कैसे लिया जाता है?
देखा जाए तो यह एक IT कोर्स है, इसके लिए अपने अपने कॉलेजों को अलग अलग नियम और शर्ते होती है बहोत सारे ऐसे कॉलेज है जिसमे आपको सीधा प्रवेश मिल जाता है बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही और बहोते से ऐसे कॉलेज है जिसमे प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। मैंने आपको पहले ही बताया है की आप कॉलेज पे जा के पता कर ले या फिर कॉलेज की वेबसाइट पे जा कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है।
महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?
St. Xavier's College (Autonomous)
Jai Hind College
D.G. Ruparel College of Arts, Science and
B. K. Birla College, Kalyan
Amity University Noida
PSG College of Arts and Science
Women's Christian College
PSGR Krishnammal College for Women
SVKM's Narsee Monjee College of Comm
Sophia College (AUTONOMOUS)
Sri Ramakrishna College of Arts & Science
Jamal Mohamed College
St Andrew's College of Arts, Science and Commerce
Government Arts College (Autonomous)
CMS College of Science & Commerce
Virudhunagar Hindu Nadars Senthikumara Nadar College (Autonomous)
Kishinchand Chellaram College
Annamalai University
Jamia Hamdard University
Digital marketing specialist
Parul University
Sri Krishna Arts and Science College
Amity University Lucknow Campus
Thiagarajar College
Anna University
Christ University
V.G. Vaze College of Arts, Science and Commerce (Autonomous)
Hansraj College
Hindu College–Delhi University (HC–DU)
Loyola College
Kirori Mal College
St Stephen's College
Sri Venkateswara College(DU)
Gargi College–Delhi University
Lady Shri Ram College For Women–Delhi
Madras Christian College
Graphic Era (Deemed to be University)
Lady Doak College
चुकी और भी अन्य यूनिवर्सिटी है आप इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि किन-किन यूनिवर्सिटी में Bsc IT का course उपलब्ध है।
Bsc IT करने में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?
देखा जाए तो अलग अलग कॉलेजों के नियम और शर्ते अलग अलग होती है ये निर्भर करता है की आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते है उसके हिसाब से ही आपसे fee वसूली जाती है। एक अनुमान के मुताबिक इसका fee लगभग 50 हजार से ले करके 1.5 लाख के बीच हो सकता है।
Bsc IT करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?
देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के छेत्र में बहुत सारी IT कंपनियां है जो भारत और अन्य देशों में फैली हुई है आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और अपना करियर बना सकते है।
कुछ कंपनियों के नाम निम्न है -
Infosys
TCS
Cognizant
Sapient
Accenture
Asus
Cisco Systems
जॉब लगने के बाद सैलरी कितनी होती है ?
यदि आपकी किसी कंपनी में जॉब लगती है तो अनुमान के मुताबिक प्रति माह 25 हजार से 35 हजार के मध्य सैलरी मिलती है और ये सैलरी आगे चल के बढ़ भी सकती है एक्सपीरियंस के हिसाब से।
यह था Bsc IT कोर्स के बारे जानकारियां यदि आपको अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें यदि कोई दिक्कत आती है तो कृपया हमें कमेंट करें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे जानकारी देने में, मिलते हैं एक और ऐसे ही आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा।
jupterstudy.blogspot.com
0 टिप्पणियाँ